अपने BLOG को PROMOTE कैसे करे?

हेल्लो  दोस्तो
अभी के समय में हर कोई चाहता है कि उसके पास एक अपना खुद का Blog website हो ।और घर बैठे Online काम करके पैसा कमाना चाहता है ।
और जल्द बाज़ी में एक फ्री Website भी बन लेता है। मेहनत करने के बाद भी उसका ब्लॉग grow  नहीं कर पाता है ।जिससे आपके सारी उम्मीद पे पानी फिर जाता है ।ये सब हमलोगो के कुछ ग़लत कदम उठाने स होता है ।आज हम इस पोस्ट के माध्यम से कुछ ऐसे ही नियमो के बारे में जानने का प्रयास करेगे ।
अपने ब्लॉग में visitorsऔर traffic बढ़ाने के लिए हमें अपने ब्लॉग को promote करने का ज़रूरत होता है । इसके लिए
आप यहां पे बताए गए नियमों को step by step फॉलो
करे।
1.अपने ब्लॉग को Facebook , twitter,google+ etc social networking ,site जैसे platform से जुड़े।और अपने ब्लॉग में auto sharing option ko enable कर ले

2.आप अपने ब्लॉग में हो सके तो जायदा से जायदा quality content post publishe करने का प्रयास करे।और हो सके तो सप्ताह में काम से काम 2-3 पोस्ट जरूर publishe करे
3.आप अपने ब्लॉग में search engine friendly content post publishe करने का प्रयास करे।


4.आप अपने ब्लॉग में visit करने वाले visitors से feedback पाने के लिए अपने e-mail option Ko enable करे।


5.Blog directories में अपना blog का url submit करे।

 6. Mail signature में अपना ब्लॉग link को उपयोग करे।


7.अपने blog website को blogger's लिस्ट में एड करे ।


8.अपने ब्लॉग के site feed enable करे ।ताकि जायदा से जायदा लोग आपके ब्लॉग content को subscribe कर सके ।


9.Online forms में participate करने का प्रयास करे। Breading के लिए social media platforms का उपयोग करे।


अपने ब्लॉग पे contest organize करे। multiple page post अरे और उन्हें link कर दे ।
10.दूसरो के पोस्ट पे जायदा से जायदा comments करे।इससे लोग आपके पोस्ट की तरफ attractive होते है।


फ़्रेंड्स ये था कि अपने blog को promot कैसे कर सकते है ।और अपने blog पे audience को बढ़ा सकते है।ये पोस्ट अप्लोग को कैसे लगा या कोई सुझाव हो तो  ये comment box में जरूर बताएं।

    एक टिप्पणी भेजें

    1 टिप्पणियाँ